एक दिन हम भी सज के जायेंगे बांस पर बंधकर कस के जायेंगे हर शै जो इतराता है सतरंगी होने पर एक दिन सभी के रंग हल्के हो जायेंगे आज शर्मिंदा होता अहले महफ़िल सिर्फ मैं इक दिन तो यही हाल सबके हो जायेंगे खफा है अब ज़माना मुझसे न जाने क्यों एक दिन मेरे सब अपने मर के हो जाएंगे ©Arun Kumar Vishwas #AfraidOfDeath