White दिसंबर मुझे इसलिए भी पसंद है की मेरे एक पग मे जनवरी लांघते ही दूसरे पग को तुम फरवरी मे ऐसे सजाते हो जैसे प्रेम की एक नई सभ्यता कायम की गई हो तुम्हारे नाम का महावर वियोग के पायल छुअन का अलता चुंबन का बिछुआ अद्भुत ,अविरल किसी छन्द मे जैसे हम तुम पिरो दिये गए हो मै कभी नही समझ पाई की उस महीने मे मेरा जन्म सिद्धि के स्वरूप था या तुमने आसमा को दास बना के मुझे जीत लिया था ©चाँदनी #december love_shayari