Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बेटी का कमाना आत्मनिर्भर होना म | English Shayar

बेटी का कमाना आत्मनिर्भर होना माता पिता के होते हुए या ना होते हुए "माता पिता सा सहारा होता है"
इतना जमाना देखा है आप लोगो ने लेकिन बेटियों को कमाना नहीं सीखते,अगर वो कमाती भी है तो भी उसका काम छुड़ाया जाता है और औरों पर आश्रित रहने के लिए, आप लोग खुद बेटियों के मुंह से परमात्मा शब्द सुनते होंगे और खुश होते होंगे लेकिन वे आपकी बेटियां है उन्होंने भी आप लोगो की तरह थोड़ा ढोंग सिख लिया है केवल मुख से परमात्मा कहना, वरना मन ही मन आपको कितनी बददुआएं देती है वे आप नहीं जानते।
बेटियां कमाती है तो घर के काम भी करे और बेटे केवल कमाते है तो वे कमाएंगे ही और ना कमाते हो तो भी वे घर नहीं संभालेंगे क्यों? बस यहीं एक कारण है अपनो के मन से अपनापन खत्म होने का,खुद को मालिक समझने का भाव हमारे घर परिवार रिश्ते समाज संस्कृति खत्म करता है।

बेटियों को आगे बढ़ाने अपने पैरो पर खड़ा करना,उनको छोटी छोटी बातों चीजों में राय देने फैसला सुनाने के काबिल बनाना जैसे हमारे बेटे किसी और के भरोसे नही रहते खुद कुछ करते है तो कितना गर्व होता है बहनों को मां पिता सभी को, तब हम नही देखते के जमाना और धर्म क्या कहता है, कोई कुछ भी कहता हो लेकिन हमें अपने बच्चो का अपने घरों का जीवन अच्छा करना है सब काबिल बने अपने अपने स्तर पर, जब हम एक घर अपने सभी सदस्यों को अपने दिमाग से सोचने के काबिल बनाएंगे तो जमाना और धर्म भी अपनी रीति नीति बदल लेगा। हम ही हिम्मत नही करते है तो कोई और क्या हमसे सीखेगा।

Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए।
हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator

बेटी का कमाना आत्मनिर्भर होना माता पिता के होते हुए या ना होते हुए "माता पिता सा सहारा होता है" इतना जमाना देखा है आप लोगो ने लेकिन बेटियों को कमाना नहीं सीखते,अगर वो कमाती भी है तो भी उसका काम छुड़ाया जाता है और औरों पर आश्रित रहने के लिए, आप लोग खुद बेटियों के मुंह से परमात्मा शब्द सुनते होंगे और खुश होते होंगे लेकिन वे आपकी बेटियां है उन्होंने भी आप लोगो की तरह थोड़ा ढोंग सिख लिया है केवल मुख से परमात्मा कहना, वरना मन ही मन आपको कितनी बददुआएं देती है वे आप नहीं जानते। बेटियां कमाती है तो घर के काम भी करे और बेटे केवल कमाते है तो वे कमाएंगे ही और ना कमाते हो तो भी वे घर नहीं संभालेंगे क्यों? बस यहीं एक कारण है अपनो के मन से अपनापन खत्म होने का,खुद को मालिक समझने का भाव हमारे घर परिवार रिश्ते समाज संस्कृति खत्म करता है। बेटियों को आगे बढ़ाने अपने पैरो पर खड़ा करना,उनको छोटी छोटी बातों चीजों में राय देने फैसला सुनाने के काबिल बनाना जैसे हमारे बेटे किसी और के भरोसे नही रहते खुद कुछ करते है तो कितना गर्व होता है बहनों को मां पिता सभी को, तब हम नही देखते के जमाना और धर्म क्या कहता है, कोई कुछ भी कहता हो लेकिन हमें अपने बच्चो का अपने घरों का जीवन अच्छा करना है सब काबिल बने अपने अपने स्तर पर, जब हम एक घर अपने सभी सदस्यों को अपने दिमाग से सोचने के काबिल बनाएंगे तो जमाना और धर्म भी अपनी रीति नीति बदल लेगा। हम ही हिम्मत नही करते है तो कोई और क्या हमसे सीखेगा। Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए। हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡 #Shayari #MissionMaanyMaang

180 Views