Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके दर पर भी चला जाता है वो थका हारा घर को लौट आत

उसके दर पर भी चला जाता है वो
थका हारा घर को लौट आता है वो

फरेबी हंसी हंसना भी आसान नहीं
बहुत ज़ुल्म खुद पे फिर ढाता है वो

प्यार से तोड़ें तो टूट भी जाए शायद
बर्बादियों से जुड़ा ऐसा  नाता है वो

कमरे में उस के थोड़ी रोशनी तो हो
इसी आस में खुद को जलाता है वो

पन्ने पे अपना नाम लिख जला देता है
खुद का अक्स ऐसे भी मिटाता है  वो

कोई मज़ाक ना उड़ा दे जज्बातों का
आंसू अपने दामन में छलकाता है वो

कभी तो लौट आएगी वो पास मेरे भी
इसी बात से तो खुद को बेहलता है वो


@अभिनव #gazal #barbaad #barbad_shayar #jazbaat_ae_dil #Pain 
#Kuch_galtiyan
उसके दर पर भी चला जाता है वो
थका हारा घर को लौट आता है वो

फरेबी हंसी हंसना भी आसान नहीं
बहुत ज़ुल्म खुद पे फिर ढाता है वो

प्यार से तोड़ें तो टूट भी जाए शायद
बर्बादियों से जुड़ा ऐसा  नाता है वो

कमरे में उस के थोड़ी रोशनी तो हो
इसी आस में खुद को जलाता है वो

पन्ने पे अपना नाम लिख जला देता है
खुद का अक्स ऐसे भी मिटाता है  वो

कोई मज़ाक ना उड़ा दे जज्बातों का
आंसू अपने दामन में छलकाता है वो

कभी तो लौट आएगी वो पास मेरे भी
इसी बात से तो खुद को बेहलता है वो


@अभिनव #gazal #barbaad #barbad_shayar #jazbaat_ae_dil #Pain 
#Kuch_galtiyan