हम तीन भाई हम तीन भाई है पर आपस में हम तीनों कि बनती नहीं लोग बोलते है ये तीनों भाई कभी एक साथ नहीं रह सकते हमेशा लड़ते रहते है फिर एक आंटी ने कहा हा वो लड़ते रहते है पर उनकी झगड़े में प्यार है तभी तो वो लड़ते है और एक बात मैंने देखा है कि किसी को कुछ भी होता है तो तीनों भाई एक साथ हो जाते है और एक दूसरे कि मदद के लिए कभी हिचकिचते नहीं है एक साथ खड़े होते है कितनी भी मुश्किल कियो ना आजाए साथ नहीं छोड़ते ये है भाईयो वाला प्यार #भाइयों वाला प्यार