चलता नही जोर अब इस दिल पे तू ही बता क्या करूँ तेरा नाम लेके ये साँसे आती जाती देखे बिना तुझे अब नींद नही आती अपना बनाना तुम्हें अपना बनाना चाहते है हम अब तुम भी ज़रा बढ़ाओ ना कदम तुम्हें अपना बनाएंगे हम हा ये वादा रहा हा ये वादा रहा अब ये दूरी होगी ना कम तुम्हें अपना बनाएंगे हम ये दूरिया सही है मैंने सबर भी हर सितम तक सहा है सुनी है बहोत इस दुनिया की बाते दिल भी ये मेरा अब जिद पे अड़ा है अब हमारी भी सुन लो सनम अपना बनाना तुम्हें अपना बनाना चाहते है हम मैं तुझसे शुरू और तुझपे ख़तम तुम्हें अपना बनाएंगे हम #jadui #tasveer