Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashwinchoudharys1608
  • 85Stories
  • 15Followers
  • 1.2KLove
    5.3KViews

साहेब

बातें कम, काम ज्यादा

https://m.facebook.com/sahebkasafar

  • Popular
  • Latest
  • Video
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

White तेरी यादों की खुशबू थी जिसमें वो मिट्टी वहीं छोड़ आए हम

बस कुछ फूल तोड़ लाए हम बाकि खुद को भी वहीं छोड़ आए हम

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

मरहम आराम नहीं देता, मदिरा ने दर्द संभाल रखा है 
यादों ने तेरी मेरे सपनों पे पहरा डाल रखा है 
मिला है कोई जो तेरे जैसा दिखता है 
दिल के नासूर का दर्द दबाने को, मैने दिल मे एक और घाव पाल रखा है

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

दिसम्बर की कातिल सर्दी है, दिल में एक अलाव-सा जलता है
 मैं हथेलियां सेक लेता हूँ, तेरी हथेलियों का भरम रहता है

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

Unsplash वो मेरी आँखों मे देखकर बाकमाल झूठ कहते हैं 
जुबां से तो कहते है हमें तुमसे 'प्यार' नही और नज़रों से बयां करते है।

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

White जंगल में जानवर सब घर बनाने की कोशिश में लगे है

हम इंसान को अब इंसान बनाने की कोशिश में लगे है

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

मैं साँसों को थामे रखता हूँ
तू रगों में बहती जाती है
जितना दूर जाना चाहता हूँ
तू उतनी ही करीब आ जाती है

मेरी आँखों में बसी है तू
पर रोने से भी कहां निकल पाती है
जितनी नफरत करना चाहता हूँ तुझसे
उतनी मोहब्बत होती जाती है

मुझे क्यों लगता है कि 
तू मुझे अब भी याद करती है
तेरा नाम लेता हूँ तो 
मेरी हिचकियाँ बंद हो जाती है

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

उम्र भर तेरी मोहब्बत का इंतजार रहेगा 
तेरे बेवफा होने पर भी मुझे तुझसे प्यार रहेगा

उसने कहा था मुझसे आज मिलने को
बोली मोहब्बत में कल इतवार रहेगा

कर लेते है गुफ़्तगू दोस्तों से भी आजकल
जाने कौन कब कहाँ रहेगा

और हम भी थोड़े बहक गए थे आज
याद में रहा कि कल उपवास रहेगा

रुख़सत होना है सबको एक दिन, पर ये वादा है
आखरी साँस तक इस दिल को तू याद रहेगा

©साहेब
74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

तेरी यादों की खुशबू थी जिसमें वो मिट्टी वहीं छोड़ आए हम

बस कुछ फूल तोड़ लाए हम बाकि खुद को भी वहीं छोड़ आए हम

©साहेब  शायरी लव रोमांटिक 'दर्द भरी शायरी'

शायरी लव रोमांटिक 'दर्द भरी शायरी'

74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

White मैं शिव सा तुम्हें चाहता हूँ

मगर तुम सती सी कहीं खो जाती हो

मैं तुम्हें राधा बनाना चाहता हूँ

तुम कान्हा सी क्यूँ छोड़ जाती हो 

अब पार्वती बन आना अगले जनम 

मैं तुम्हें पाना चाहता हूँ

तेरे मोह में लिपटा बरसों से 

अब 'महादेव' होना चाहता हूँ

©साहेब #Shiva  प्यार पर कविता

#Shiva प्यार पर कविता

74b8f1f1eb5966ffe8741da3b3e79d37

साहेब

पलकों के किनारों से तेरा यूँ झाँकना... 
बस ये एक इशारा काफी है मोहब्बत की गवाही के लिए

©साहेब  लव शायरी

लव शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile