Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं लड़का हूं यही बातें मुझे रोने नहीं देती, ये द

मैं लड़का हूं यही बातें मुझे रोने नहीं देती,

ये दुनिया है बड़ी ज़ालिम तेरा होने नहीं देती।


पूरे दिन  मैं पढ़ता हूं किताबों के महल में पर,

वो घर की याद ही है रात को सोने नहीं देती।


करना काम चाहूं मैं भले हूं मैं बहुत छोटा,

मेरी मां प्यार करती है मुझे ढोने नहीं देती।


मैं नफ़रत के शहर में प्यार का पौधा उगा देता,

मल्लिका है बड़ी ज़ालिम मुझे बोने नहीं देती।


उसकी झील सी आंखों में मन करता है खो जाऊं,

मगर मुस्कान उसकी है मुझे खोने नहीं देती ।


मैं चाहूं देश की जनता चले कंधा मिलाकर के ,

वो गंदी राजनीति है जो ये होने नहीं देती।।

    अरुण

©Arun Shukla ( मृदुल)
  #तेरा_होने_नहीं_देती
 mahi singh J.K.Ricson ( ved)  Dear Zindagi H નેહા **__ Seema Agnihotri __**  Chouhan Saab "कृष्णा राजपूत " Kanak Tiwari Rajeev Bhardwaj Vandana Mishra  R Ojha Bh@Wn@ Sh@Rm@ Niaa_choubey Anshu writer  Madhusudan Shrivastava  Mysterious Girl SumitGaurav2005 आईना परवरिश कल की (Deepak Yadav) कवि संतोष बड़कुर  ARTIST VIP. MISHRA Jassi Jass priyanka mishra ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Vimlesh Gautam https://www.facebook.com/vimal.sagar.39142072  pramodini mohapatra Mahi विनोद सिजवाली "साबिर" Ishu