Nojoto: Largest Storytelling Platform

संवेदना वो आपकी, ये प्यार है जो आपका, विपत् काल मे

संवेदना वो आपकी, ये प्यार है जो आपका,
विपत् काल में मिला, संसार है जो आपका, 
निश्छल मनोभाव से, सत्कार देखा आपका. 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.

यूँ तो विपत् काल में, सहयोग सभी मांगते, 
बारी अपनी आने पर, सब अपनी राह मापते, 
राष्ट्रधर्म के पालन में,विश्वास मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.


जल्द विपत् काल से, ये देश निकल जाएगा, 
जो प्यार मिला आपसे,वो हमसे ना भुलाएगा,
हर कोरोना योद्धा को,सुव्यवहार मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका. विपत् काल में कोरोना योद्धाओं की सेवा में समर्पित हर व्यक्ति को समर्पित.
🙏🙏🙏🙏
संवेदना वो आपकी, ये प्यार है जो आपका,
विपत् काल में मिला, संसार है जो आपका, 
निश्छल मनोभाव से, सत्कार देखा आपका. 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.

यूँ तो विपत् काल में, सहयोग सभी मांगते, 
बारी अपनी आने पर, सब अपनी राह मापते, 
राष्ट्रधर्म के पालन में,विश्वास मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.


जल्द विपत् काल से, ये देश निकल जाएगा, 
जो प्यार मिला आपसे,वो हमसे ना भुलाएगा,
हर कोरोना योद्धा को,सुव्यवहार मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका. विपत् काल में कोरोना योद्धाओं की सेवा में समर्पित हर व्यक्ति को समर्पित.
🙏🙏🙏🙏