My worst wish: when I wish something good to mankind and opposition replied ः “Fainkta hai sala” फैंकता है साला। कहीं भी तुम्हारी हाज़िरी से कितना फर्क पड़ता है गर देखना है तो ये भी देखना , तुम्हारे आने से किनकी जान में जान आती है, तुम्हारी गैर-हाज़िरी से कितनो का दम निकलतता है जो तारा टूटकर ज़मीन को छू न सका उससे तुम wish मांगते हो, जैसे मसान कोई जलाने से पहले लाश के मुंह से सोने का दाँत निकालता है।