Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black जंग का ऐलान अजर जंग लगती है ज़िन्दगी तुम्हे

Black जंग का ऐलान 
अजर जंग लगती है ज़िन्दगी तुम्हे
पताका अर्जुन का है या दुर्योधन का देख लेना! 

जब हो बरसात शब्दों के तीरों की 
मौन तुम्हारा दृतराष्ट्र का है या पांचाली का देख लेना! 

करें जब अपने दुश्मनों सा आक्रमण 
कृष्ण का साथ तुम माँग लेना! 

अर्जुन ना बन पाओ गर तुम 
योद्धा बन जाना सच के संरक्षक बन जाना 

यहाँ कभी- कभी सब लगते हैं योद्धा 
तुम बस प्रेम व निःस्वार्थ हो अपनी लड़ाई लड़ना!

हर सुबह डंका बजेगा, ऐलान जंग का होगा 
तुम भी हर दिन कृष्ण के संग, अपना कर्तव्य निभाना! 
सीता प्रसाद

©Sita Prasad
  #Morning #ज़िन्दगी #लड़ाई