#NationalYouthDay पहले तो युवा दिवस की बधाई हां हम देश के भविष्य पर भविष्य दिख नही रहा प्रतिभा की कोई कमी नही, पर लाचारी के कारण उभर नहीं रहा किसे जिम्मेदार ठहराए? किस पर उंगली उठाएं ? ये विस्फोटक आबादी जिनके हम हिस्से हैं जिनमें छुपे बर्बादी के किस्से हैं कब तक अपने लक्ष्य पर अरे रहे यंहा एक से एक हुनर बाज हैं जिनके लक्ष्य पूरे नही होते , वे अपने जीवन से नाराज हैं हां हम देश के भविष्य कब तक लड़े, किससे लड़े ये सरकार से या इंसान कहे जाने वाले दुश्चरित्र से जो भरष्ट और कपटी हैं जिनके अंग अंग में स्वार्थ चिपटी हैं हाल देखो संसाधन के 90% 10% लोगों में सिमटी हैं बाकी के 90%जैसे तैसे उनमें भी आधे तो अधेड़ कपड़े में लिपटी हैं। ©Arun kr. #National_Youth_Day