Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस अंधेरे में इक किरन आस की हो तुम गहरे से समुद्र

इस अंधेरे में इक किरन आस की हो तुम
गहरे से समुद्र में नाँव का एहसास हो तुम
तुम हो जो मुझे रास्ता दिखाती हो
तुम हो जो हर पल गुदगुदाती हो
इस पल का ही नहीं वर्षों का उल्लास हो तुम
इस अंधेरे में इक किरण आस की हो तुम

©Brijendra Singh
  #aas