मोहब्बत करनेवाले एक काम तो कर, खुलके तू खुदको उसके नाम तो कर। करेंगे बहुत तुझे सवाल जहां मै मगर, खुदको उस हाल तक बदनाम तो कर। बेशक तू उसका है और वो तेरी होगी, जल्दी से कोई हांसिल मुकाम तो कर। करले दावे हज़ारों मै चांद सितारों की, अपने नाम कोई भी इल्ज़ाम तो कर। कांटों, चिराग़, फुल, पत्थर आयें अगर, नादानी मै एक बार फ़िर बेनाम तो कर। ©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #मोहब्बत_करनेवाले #एक_काम_कर