Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर एक लम्हा तेरे ही इंतज़ार में गुज़ारा हैं तू अपन

हर एक लम्हा तेरे ही इंतज़ार में गुज़ारा हैं
तू अपना लें या ठुकरा दे मुझे तेरा सहारा हैं 

तुझे क्या पता कितना तड़पता हूँ तेरी मोहब्बत में मेरे सनम 
मेरे दिल में तेरे नाम का सितारा हैं

ठुकरा गया हूँ अपनों से तुझे पाने की ज़िद में
मेरा मन आज भी तेरे प्यार के लिए आवारा हैं

लग जाती हैं आग मेरे अंग में तेरे छूने से
मैंने हर रात ख्वाबो में तेरी तस्वीर को निहारा हैं

हम सब कठपुतली हैं दुनिया की रंगमंच
मेरी ज़िन्दगी की तू सबसे खूबसूरत अदाकारा हैं

तुझपर छोड़ दी मैंने अपनी मोहब्बत की ज़िम्मेदारी
मैंने अपनी तन्हाई में भी सिर्फ़ तेरा नाम पुकारा हैं

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

©Sethi Ji
  🩷🌟 इश्क़ की आदत , ख़ुदा की इबादत 🌟🩷

तुझे देखने की आदत हो गयी 🙈

ना चाहते हुए भी , हमको मोहब्बत हो गयी 🌸🌸

पहले उठते थे मेरे हाथ सिर्फ़ अपने सजदे में 🫶🫶
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

🩷🌟 इश्क़ की आदत , ख़ुदा की इबादत 🌟🩷 तुझे देखने की आदत हो गयी 🙈 ना चाहते हुए भी , हमको मोहब्बत हो गयी 🌸🌸 पहले उठते थे मेरे हाथ सिर्फ़ अपने सजदे में 🫶🫶 #Zindagi #कहानी #ishq #प्यार #कविता #nojotowriters #nojotoapp #nojotoshayari #13Dec #Sethiji #FallAutumn

1,413 Views