हां मै लेखक हूँ भरता हूँ मै रंग छिपे हुए उन एहसासों मे... देता हूँ मै आकार कुछ अनकही सी बातों को.. वो शब्द जो हलक तक ना आए स्याही मे घोलकर उन्हे कागज पर बिखराता हूँ... हां मै लेखक हूँ कुछ अपनी दास्तां सुनाता हूँ कुछ दूसरों पर गुजरी बताता हूँ... लिखता हूँ कभी बकवास बातें कभी अच्छी कविता सुनाता हूँ... जो कह ना पाया मै उनसे वो इस कलम को सुनाता हूँ... हां मै लेखक हूँ सबकुछ लिखता जाता हूँ #लेखक #लेखनी #एहसास #अनकही_बातें #yqbaba #yqdidi #yqhindi #openforcollab