Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्त तो दोस्त होते हैं उनके बारे में कुछ भी बोलूं

दोस्त तो दोस्त होते हैं उनके बारे में कुछ भी बोलूं ,फिर बोलेंगे कि मैं बहत बोलती हूं, असल में इतनी तमीज से कोई बोल दे किसी का मलाल है ये बस एक सपना है जो कि देखना समय के बरबादी है "अबे साले कितना बकवास करता है तू"। जी जी सही सुने,और आप सबका भी आदत होगा जरूर।
अगर कोई दुःख में गलती से रो दिए,या जिंदगी से हार गए वो दोस्त कोई कमी छोड़ते नहीं ... आरे समझाने की या संभालने की नहीं ताना देने की और ऊपर से उनके ताने कोई थप्पड़ जड़ने से कम नहीं है,आप तो उस चक्कर में भूल ही जाओगे की दुःख क्या था। हां ऐसे होते हैं दोस्त,ना उनको झेलने होगा या उनके बिना रहना आसान होगा।

(अनुशीर्षक में कुछ) कोई भाई बोले कोई सहेली
पर दोस्ती तो बस एक पहेली
उसे बुझाने की कोशिश क्या
हिम्मत करने से पहले
जान को रखना हथेली
खून से बढ़कर है ये रिश्ता
पर खून उसके लिए सस्ता
जब तक आखरी ढूक ना पिए
दोस्त तो दोस्त होते हैं उनके बारे में कुछ भी बोलूं ,फिर बोलेंगे कि मैं बहत बोलती हूं, असल में इतनी तमीज से कोई बोल दे किसी का मलाल है ये बस एक सपना है जो कि देखना समय के बरबादी है "अबे साले कितना बकवास करता है तू"। जी जी सही सुने,और आप सबका भी आदत होगा जरूर।
अगर कोई दुःख में गलती से रो दिए,या जिंदगी से हार गए वो दोस्त कोई कमी छोड़ते नहीं ... आरे समझाने की या संभालने की नहीं ताना देने की और ऊपर से उनके ताने कोई थप्पड़ जड़ने से कम नहीं है,आप तो उस चक्कर में भूल ही जाओगे की दुःख क्या था। हां ऐसे होते हैं दोस्त,ना उनको झेलने होगा या उनके बिना रहना आसान होगा।

(अनुशीर्षक में कुछ) कोई भाई बोले कोई सहेली
पर दोस्ती तो बस एक पहेली
उसे बुझाने की कोशिश क्या
हिम्मत करने से पहले
जान को रखना हथेली
खून से बढ़कर है ये रिश्ता
पर खून उसके लिए सस्ता
जब तक आखरी ढूक ना पिए