Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वक्त जो रोक ले कदम तो, मन मेरा ये चलता ही जा

White वक्त जो रोक ले कदम तो,
मन मेरा ये चलता ही जाए।
जिंदगी अच्छी गुजरे न गुजरे,
जीवन का सूरज तो ढलता ही जाए।
इससे पहले कि आए शाम एक दिन,
आंखों में अंधेरा समाए।
देर न कर तू जप ले प्रभु को,
मन में राधे की रटन लगा ले।
हर मुश्किल दूर होगी तेरी,
मन में अपने बृंदावन बसा ले।
पार राधे  लगाएगी नैया,
तू पतवार उनको थमा दे।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #sad_qoute  'हिंदी कोट्स'
White वक्त जो रोक ले कदम तो,
मन मेरा ये चलता ही जाए।
जिंदगी अच्छी गुजरे न गुजरे,
जीवन का सूरज तो ढलता ही जाए।
इससे पहले कि आए शाम एक दिन,
आंखों में अंधेरा समाए।
देर न कर तू जप ले प्रभु को,
मन में राधे की रटन लगा ले।
हर मुश्किल दूर होगी तेरी,
मन में अपने बृंदावन बसा ले।
पार राधे  लगाएगी नैया,
तू पतवार उनको थमा दे।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #sad_qoute  'हिंदी कोट्स'