White वक्त जो रोक ले कदम तो, मन मेरा ये चलता ही जाए। जिंदगी अच्छी गुजरे न गुजरे, जीवन का सूरज तो ढलता ही जाए। इससे पहले कि आए शाम एक दिन, आंखों में अंधेरा समाए। देर न कर तू जप ले प्रभु को, मन में राधे की रटन लगा ले। हर मुश्किल दूर होगी तेरी, मन में अपने बृंदावन बसा ले। पार राधे लगाएगी नैया, तू पतवार उनको थमा दे। (चाहत) ©Chahat Kushwah #sad_qoute 'हिंदी कोट्स'