Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं है मुमकिन वक़्त को पीछे घूमा पाना उन पलों को

नहीं है मुमकिन 
वक़्त को पीछे घूमा पाना
उन पलों को फिर से जी पाना
संस्मरणो के वेग में बह कर ही सही
काश ! मैं पीछे लौट पाता
कार को पीछे छोड़ कर
मैं बैलगाड़ी में फिर से बैठ पाता
गाँव के तालाब में फिर से नहा पाता
इमली के पेड़ पर घंटो बैठ कर
इमलियाँ चूस पाता
काश! मैं पीछे लौट पाता
फिर से बच्चा बन पाता
सब कितना अच्छा होता
मुमकिन तो नहीं
पर काश! ये मुमकिन हो पाता


 नहीं है मुमकिन #nojoto #nojotohindi
नहीं है मुमकिन 
वक़्त को पीछे घूमा पाना
उन पलों को फिर से जी पाना
संस्मरणो के वेग में बह कर ही सही
काश ! मैं पीछे लौट पाता
कार को पीछे छोड़ कर
मैं बैलगाड़ी में फिर से बैठ पाता
गाँव के तालाब में फिर से नहा पाता
इमली के पेड़ पर घंटो बैठ कर
इमलियाँ चूस पाता
काश! मैं पीछे लौट पाता
फिर से बच्चा बन पाता
सब कितना अच्छा होता
मुमकिन तो नहीं
पर काश! ये मुमकिन हो पाता


 नहीं है मुमकिन #nojoto #nojotohindi