शाम ढले धड़कन मे, खुमारी सी लगती है.. सीने मे कुछ इक सांसे, भारी सी लगती हैं.. हाले दिल जो जर्द था, पिघला सा लगता है.. हर बात उसकी जुबां से, प्यारी सी लगती है.. हम लाख सभांले दिल को, कि इश्क ना हो जाए.. दिल के आगे जेहन की जिद, हारी सी लगती है.!! ©Akkhil #Love #Life #me #you #LoveStory #Emotional #अखिल