पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ जीवन को खुशहाल बनाओ पेड़ हमें आक्सीजन देती साँस लेते सब खुलकर के पर्यावरण सुरक्षित जब होता पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ पेड़ खूब हमें लगाना है पर्यावरण को बचाना है अच्छे से जीवन बिताना है प्रकृति - सौन्दर्य बढाना है आपदा को दूर भगाना है पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ सुख समृद्धि जग में लाना है जड़ी बूटी खेतों में लगाना है सब दुःख दर्द भगाना है जीवन सुखद बनाना है नया भारत बनाना है पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ ©संगीत कुमार #WorldEnvironmentDay