Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म लेती है तो बाप की मुस्कान बनती है भाई की सबस

जन्म लेती है तो बाप की मुस्कान बनती है
 भाई की सबसे अच्छी दोस्त बनती है
 घर की लक्ष्मी बनती है
इन सबके बावजूद पराये घर की मानी जाती है।

वो बेटियां जो बेटों से कहीं ज्यादा सगी होती है
मां बाप की तबियत ख़राब लगे तो दौड़े आती है
फिर भी बेटियां पराई मानी जाती है।

राखी ले कर घण्टों भूखे प्यासे भाई के आने की इंतजार करती है
होठ जब सुख जाये तो भी हिम्मत नहीं हारती 
माँ के ना होने पर भी माँ जैसा ख्याल रखती है
फिर भी क्यों बेटियां पराई घर की मानी जाती है।

@ तन्मय

©Adarsh k Tanmay #HappyDaughtersDay2021
जन्म लेती है तो बाप की मुस्कान बनती है
 भाई की सबसे अच्छी दोस्त बनती है
 घर की लक्ष्मी बनती है
इन सबके बावजूद पराये घर की मानी जाती है।

वो बेटियां जो बेटों से कहीं ज्यादा सगी होती है
मां बाप की तबियत ख़राब लगे तो दौड़े आती है
फिर भी बेटियां पराई मानी जाती है।

राखी ले कर घण्टों भूखे प्यासे भाई के आने की इंतजार करती है
होठ जब सुख जाये तो भी हिम्मत नहीं हारती 
माँ के ना होने पर भी माँ जैसा ख्याल रखती है
फिर भी क्यों बेटियां पराई घर की मानी जाती है।

@ तन्मय

©Adarsh k Tanmay #HappyDaughtersDay2021