तुम हो तो दिल है... दिल की धड़कन है... तुम हो तो मुझमें.... सांसें हैं जीवन है,... तुम हो तो दिल है ... दिल की धड़कन है... तुम हो तो हैं फूल खिले तुम हो तो है वक़्त चले तुम जो हो तो मुझपे हैं हँसी-खुशी के सिलसिले तुम हो तो बहार में... ऐसी बनठन है... तुम हो तो दिल है... दिल की धड़कन है.... कितनी प्यारी लगती रैन साथ तुम्हारे जगती रेन मुझसे बात नहीं करती केवल हँसकर ठगती रेन... रैन व मेरे बीच... थोड़ी अनबन है... तुम हो तो दिल है.... दिल की धड़कन है... तुम हो तो हर गीत नया लगे है यूँ मैं जीत गया साथ तुम्हारा पाकर दिल पुनः पुनः हो पुनीत गया.... तुम बिन जग जैसे... ग़म की खुरचन है... तुम हो तो दिल है.... दिल की धड़कन है... दिल की धड़कन है.... ©Ghumnam Gautam #ValentinesDay #दिल #ghumnamgautam