Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और खुश तो बहु

रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और  खुश तो बहुत हुई ये देख , की दिलनशी ने याद फ़रमाया ,
एक ट्रिंग ट्रिंग की धुन ने ये दिल धड़काया ,
जिसे फुर्सत ही नहीं मुआ कामो से ,
लगा जरूर याद किया होगा किन्ही कामों से ,
दिल में विचारों का बवंडर सा था आया ,
रात के करीब एक बजे थे ,
जो उनका कॉल आया 
पर माजरा जो भी हो ,
एक कॉल से उनके दिल में फुलझड़ियां फुट रही थी ,
हाल क्या था दिल का ,
कोई उससे तो कह दो ,
इस बात से दिल बाग़ बाग़ हो गया ,
बड़े दिनों बाद ही सही ,
उन्होंने कॉल तो किया | #RELATIONSHIP#EXPECTATION#KAHANIYAN#VO__CALL
रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और  खुश तो बहुत हुई ये देख , की दिलनशी ने याद फ़रमाया ,
एक ट्रिंग ट्रिंग की धुन ने ये दिल धड़काया ,
जिसे फुर्सत ही नहीं मुआ कामो से ,
लगा जरूर याद किया होगा किन्ही कामों से ,
दिल में विचारों का बवंडर सा था आया ,
रात के करीब एक बजे थे ,
जो उनका कॉल आया 
पर माजरा जो भी हो ,
एक कॉल से उनके दिल में फुलझड़ियां फुट रही थी ,
हाल क्या था दिल का ,
कोई उससे तो कह दो ,
इस बात से दिल बाग़ बाग़ हो गया ,
बड़े दिनों बाद ही सही ,
उन्होंने कॉल तो किया | #RELATIONSHIP#EXPECTATION#KAHANIYAN#VO__CALL
sonamkuril1938

Sonam kuril

New Creator