Nojoto: Largest Storytelling Platform

नर की संगी-साथी नारी जीवन की दु-पहिया नर और नारी द

नर की संगी-साथी नारी
जीवन की दु-पहिया नर और नारी
दोनों मिलकर जीवन दौड़ लगाते
एक-दूजे को जीवन में छोड़ न पाते
दोनों संगी-साथी नर-नारी कहलाते
संग-संग जीवन राह में बहते जाते
जीवन के सुख-दुःख दोनों सहते जाते
संकट का बोझ भी साथ में ही ऊठाते
दोनों एक-दूजे के अर्धांग है कहलाते
एक घरवारी तो दूजा भरतारी बन जाते
जीवन पथ पर हाथ पकड़ ही चल पाते
जीवन रथ से साथ-साथ ही आगे बड़ जाते
एक-दूजे के बिन पर कुछ कर नहीं पाते
दोनों मिलकर ही दम्पती है कहलाते
एक-दूजे को सुख-दुःख में भी सहारा देते 
नर-नारी जीवन के दो पहिये बन जाते
दोनों जीवन पहिये संग-संग ही चल पाते
इसीलिए तो नर-नारी संगी-साथी कहलाते।

©Dipesh Yadav
  dampati
dipeshyadav9676

Dipesh Yadav

New Creator

dampati #शायरी

27 Views