Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीदों की राह में, कुछ पाने की चाह में, निकल पड

उम्मीदों की राह में,

कुछ पाने की चाह में,
निकल पड़े, मतवाले हम, 
मस्ती में न आह में।

मिल जायेंगी, मंजिलें
कर भरोसा, हम चलें
सफर हो, चाहे जैसा,
दिल से है, प्यारा हमें ।

थकें कभी तो, थम जायें
रुके क़दम, फिर बढ़ जायें 
सफर रहे, यूँहीं चलता, 
हम नहीं रुकने पायें।

डरना न, मंजूर हमें,
मुश्किलें, जितनी आयें,
लड़ेंगे, जी-जान से 
मन में ठाने जायें।

हर पल, जी जायें, 
लुत्फ़ सफर का उठायें
मंज़िल तक पहुंचेंगे हम,
सफर, खूबसूरत बनायें।❤️✨

#copied

©Sonika pal
  #Nojoto #Dream #Life #poem #story
sonikapal8914

Sonika pal

Silver Star
New Creator

Nojoto #Dream Life #poem #story #copied

171 Views