Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दुनिया में हर कोई वफादार नहीं होता इस दुनिया म

इस दुनिया में हर कोई वफादार नहीं होता 
इस दुनिया मैं हर कोई वफ़ा का तलबगार नहीं होता
जिसे वफ़ा जिसे आसानी से वफ़ा मिल जाए वो वफ़ा की कदर नहीं करता 
ओर जिसे वफ़ा ना मिले वो कभी वफ़ा की शिकायत नहीं करता 
वफ़ा मिलने पर भी लोग सामने से बेवफाई करते है 
बता कर खुद को मोहब्बत का मारा सामने वाले की बुराई करते है
इससे तो अच्छा है अपनी मोहब्बत से दूर हो जाओ 
छोड़ कर सब कुछ अपनी ही दुनिया में गुम हो जाओ

©Starry Star #hugday  शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'
इस दुनिया में हर कोई वफादार नहीं होता 
इस दुनिया मैं हर कोई वफ़ा का तलबगार नहीं होता
जिसे वफ़ा जिसे आसानी से वफ़ा मिल जाए वो वफ़ा की कदर नहीं करता 
ओर जिसे वफ़ा ना मिले वो कभी वफ़ा की शिकायत नहीं करता 
वफ़ा मिलने पर भी लोग सामने से बेवफाई करते है 
बता कर खुद को मोहब्बत का मारा सामने वाले की बुराई करते है
इससे तो अच्छा है अपनी मोहब्बत से दूर हो जाओ 
छोड़ कर सब कुछ अपनी ही दुनिया में गुम हो जाओ

©Starry Star #hugday  शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'
starrystar6021

Starry Star

New Creator