Nojoto: Largest Storytelling Platform

*चरित्र* वैसे कोई भी गिर जाये तो इंसानियत के नाते

*चरित्र* 
वैसे कोई भी गिर जाये तो इंसानियत के नाते लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं लेकिन चरित्र से गिरे हुए व्यक्ति नाक के बल गिरते हैं जिनसे कोई सहानुभूति भी नहीं जताता । उल्टा उनकी भर्त्सना की जाती है। और उनको इतना जलील किया जाता है कि वो आत्मग्लानि से भर जाते हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं। क्योंकि बिना सम्मान के नामुमकिन है जीना इस समाज में। इसलिए कभी कोई ऐसा काम न करो कि चरित्र बिगड़ जाए क्योंकि धवल चरित्र इंसान की आन बान शान की रक्षा करता है, जिसकी वजह से समाज में सिर उठाकर जी  सकते हैं और मरने के बाद भी लोग सम्मान देते हैं । इसलिए चरित्र हमेशा उत्तम रखना चाहिए, किंतु दिखावे के लिए नहीं अपितु यथार्थ में चरित्र उत्तम होना चाहिए।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
     सागर मध्यप्रदेश भारत 
     ( 09 अप्रैल 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #febkissday #चरित्र #मान #सम्मान 
#प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान©  Ruchi Rathore Ankita Mishra मेघना gudiya rasmi

#febkissday #चरित्र #मान #सम्मान #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© Ruchi Rathore @Ankita Mishra मेघना @gudiya @rasmi #कोट्स

216 Views