Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने भीड़ में पहचान लिया मुझको और रस्ता बदल लिया, ज

उसने भीड़ में पहचान लिया मुझको और रस्ता बदल लिया,
जानता तो है ये क्या कम है कि रस्ता दिखाने वालों में शामिल कर लिया।
चलो शुक्र है मार्गदर्शन मंडल पर ही सही हमने उसे रस्ते पर डाल तो दिया......

जब किसी ने कसम खाई मेरी वो तपाक से बीच में आ गया,
बोला ये मलकियत है मेरी भले ही छोड़ी हुई है
चलो शुक्र है अख्तियार ऐसा ही सही पहचान तो लिया।

वो जब पहली बार मिला था तपाक से मिला था
वो चलन अब तक जारी है,
ये चमन मेरा ही आशियाना है लौटकर टूटकर गिरा तो बिजली सा गिरा था।
चलो शुक्र है हमपर कौंधा ही सही पहचान तो लिया। #NojotoQuote
उसने भीड़ में पहचान लिया मुझको और रस्ता बदल लिया,
जानता तो है ये क्या कम है कि रस्ता दिखाने वालों में शामिल कर लिया।
चलो शुक्र है मार्गदर्शन मंडल पर ही सही हमने उसे रस्ते पर डाल तो दिया......

जब किसी ने कसम खाई मेरी वो तपाक से बीच में आ गया,
बोला ये मलकियत है मेरी भले ही छोड़ी हुई है
चलो शुक्र है अख्तियार ऐसा ही सही पहचान तो लिया।

वो जब पहली बार मिला था तपाक से मिला था
वो चलन अब तक जारी है,
ये चमन मेरा ही आशियाना है लौटकर टूटकर गिरा तो बिजली सा गिरा था।
चलो शुक्र है हमपर कौंधा ही सही पहचान तो लिया। #NojotoQuote