Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहब्बत सारी उम्र मुहब्बत को कौन निभाता हैं प्यार

मुहब्बत

सारी उम्र मुहब्बत को कौन निभाता हैं
प्यार करने वालों को कौन मिलाता हैं!

ये दुनियां वाले सब के सब ही झूठे हैं
प्यार करने वालों को कौन जलाता हैं!

किसे अपना समझे और किसे पराया
रोते हुए इंसान को सब कोई रुलाता हैं!

मतलब की ये सारी दुनियां है मेरे यारों
टूटे हुए दिल को हरपल कौन सताता हैं!

पनाहों में उसके रहने के ख्वाब थे मेरे 
उस बिखरे दामन को कौन बचाता हैं।।

।।अर्पणा दुबे।।

©arpana dubey
  प्यार सिर्फ तुमसे है।
#Love
arpanadubey3865

arpana dubey

Silver Star
Growing Creator
streak icon18

प्यार सिर्फ तुमसे है। Love #शायरी

335 Views