White तुम वहीं सताए जाओगे जहाँ तुम दिल लगाए जाओगे दुनिया की अजीब सी रीत है जिसके हक के लिए जितना लड़ोगे एक वक्त पर तुम्हें उनसे भी लड़ना होगा वक्त का खेल है वक्त पर लड़ना तुम सीख ही जाओगे रुकना मत क्योंकि सत्य के मार्ग पर सबसे पहले सत्य बोलने वाले तुम ही रोके जाओगे क्या हुआ अगर आज दुनिया तुम्हारे खिलाफ है ये मतलबी दुनिया है तुम इसे कहां समझ पाओगे जो हार गए उन्हें हारने दो तुम खुद के लिए लड़ो तुम जीत ही जाओगे जो सच बोलते है वो सताए जाते हैं जो सच बोलते हैं वो हराये जाते है जो सच बोलते हैं वो डरवाय और धमकाए जाते हैं तुम्हें डरना नहीं हैं तुम्हें थकना नहीं है सच का सफर लंबा है तुम्हें चलना है रुकना नहीं है चलते चलते अपने मंजिल तक पहुँच ही जाओगे ये दुनिया और दुनियादारी बदलती रहती है आज जो तुम्हारे खिलाफ हो बैठे हैं देखना कल तुम्हारे कदमों में सर झुकायेंगे सबसे पहले सत्य बोलने वाले तुम ही रोके जाओगे क्या हुआ अगर आज दुनिया तुम्हारे खिलाफ है ये मतलबी दुनिया है तुम इसे कहां समझ पाओगे जो हर गए उन्हें हारने दो तुम खुद के लिए लड़ो तुम जीत ही जाओगे.....by Bina singh ©bina singh #Sad_Status #लाइफ #तलाश #Life #सत्य