करवाचौथ का चाँद हो तुम, आज जरा जल्दी आ जाना। सुहागिनों को अखंड सुहाग, पति की लम्बी उम्र दे जाना। हथेली पर सजायी है मेंहदी और हाथों में पहना है कंगना। किये सोलह श्रृंगार, लिए मन में पति की लम्बी उम्र की कामना। मेरा सारा घर-परिवार और मेरे जीवन का प्यार साजन से ही है। नखरे मत दिखाना, जरा जल्दी आकर मेरा उपवास पूरा कराना। निर्जल व्रत रखकर कर रही हूं इंतजार, आकर कर दो उद्धार। सात जन्मों का साथ रहे, आबाद रहे, हमारे प्यार का संसार। प्रतियोगिता. 5 विषय _ करवाचौथ का चांँद पंक्तियांँ _ 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें 🌈 कोलैब करने के पश्चात कमेंट में Done लिखें । 🌈समयावधि_