मैं सच लिखता हूं झूठी बातें बनानी नहीं आती, मैं प्

मैं सच लिखता हूं झूठी बातें बनानी नहीं आती,
मैं प्यार की बातें करता हूं नफरत नहीं आती,
वो तो दुनिया ने सिखा दिया धोखे का सबक ,
वर्ना हम तो वो थे जो दोस्ती भी इकतरफा निभा लेते थे।
करते थे सब पे भरोसा सब का हाल चाल लेते थे।
जरा से हिचकोले क्या खाए मेरी जिंदगी की कश्ती ने,
लोग छोड़ गए दोस्ती तोड़ गए,
 बीच मझधार में मुझे अकेला छोड़ गए,
दुनिया के फरेबों ने हमें जीना सीखा दिया, 
दुनिया का असली चेहरा दिखा दिया,
अब कोई दिल निकाल कर भी रख दे तो विश्वास नहीं होता।

©Prashant kumar
  #zindgi #Life_A_Blank_Page #sepfinspiration
play