Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखे हुए पेड़ पर घर था हमारा एक हवा के झोके ने उसे

सूखे हुए पेड़ पर घर था हमारा
एक हवा के झोके ने उसे भी तोड़ दिया
अरे! हम तो चले थे कब्रिस्तान की तरफ
मरने के लिए
उन्होंने दे के अपनेपन का दिलासा
हमें वापिस मोड़ दिया
हमे जब खुद से भी ज्यादा उनसे प्यार हुआ
तो उस ने भी तड़पने के लिए मुझे अकेला छोड़ दिया
अरे हम तो परिंदे थे बिना पंखों के
और उस कमबख्त ने हमें बीच आसमान में छोड़ दिया #smog
सूखे हुए पेड़ पर घर था हमारा
एक हवा के झोके ने उसे भी तोड़ दिया
अरे! हम तो चले थे कब्रिस्तान की तरफ
मरने के लिए
उन्होंने दे के अपनेपन का दिलासा
हमें वापिस मोड़ दिया
हमे जब खुद से भी ज्यादा उनसे प्यार हुआ
तो उस ने भी तड़पने के लिए मुझे अकेला छोड़ दिया
अरे हम तो परिंदे थे बिना पंखों के
और उस कमबख्त ने हमें बीच आसमान में छोड़ दिया #smog