Nojoto: Largest Storytelling Platform

"महाराणा प्रताप" वीर योद्धा महाशक्तिशाली थे राणा

"महाराणा प्रताप"

वीर योद्धा महाशक्तिशाली थे राणा
अदम्य साहसी और बहुत बलशाली थे राणा

कद काठी में अद्भुत और प्रतापी थे राणा
शस्त्र विद्या में बहुत प्रतिभाशाली थे राणा

हर युद्ध में शत्रु को धुल चटाया 
इतने गौरवशाली थे राणा
कम सैनिक थे तब भी लडे मुगलों से 
और उनको औकात दिखाई 
राजपूताना की इतने धैर्यशाली थे राणा

गाथा इनकी बहुत बड़ी है 
इनके साहस और प्रतिभा
 के वर्णन से बहुत सी किताबें भरी पड़ी है

अकबर जिसका नाम बड़ा था
महाराणा प्रताप से डरता था
अपनी बड़ी सेना लेकर भी 
महाराणा प्रताप से ना अकडता था

हल्दीघाटी युद्ध में मुगलों की सेना को नाकों चने चबवा दिए थे
अकबर की सेना को उल्टे पांव भगा दिए थे।
BhaskarSingh #maharana_pratap
#maharana #Maharana_Warrior_Of_India
#महाराणा
"महाराणा प्रताप"

वीर योद्धा महाशक्तिशाली थे राणा
अदम्य साहसी और बहुत बलशाली थे राणा

कद काठी में अद्भुत और प्रतापी थे राणा
शस्त्र विद्या में बहुत प्रतिभाशाली थे राणा

हर युद्ध में शत्रु को धुल चटाया 
इतने गौरवशाली थे राणा
कम सैनिक थे तब भी लडे मुगलों से 
और उनको औकात दिखाई 
राजपूताना की इतने धैर्यशाली थे राणा

गाथा इनकी बहुत बड़ी है 
इनके साहस और प्रतिभा
 के वर्णन से बहुत सी किताबें भरी पड़ी है

अकबर जिसका नाम बड़ा था
महाराणा प्रताप से डरता था
अपनी बड़ी सेना लेकर भी 
महाराणा प्रताप से ना अकडता था

हल्दीघाटी युद्ध में मुगलों की सेना को नाकों चने चबवा दिए थे
अकबर की सेना को उल्टे पांव भगा दिए थे।
BhaskarSingh #maharana_pratap
#maharana #Maharana_Warrior_Of_India
#महाराणा