Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो देखोगे तुम टूट के बिखरना मेरा। तुम को एहसास हो

जो देखोगे तुम टूट के बिखरना मेरा।

तुम को एहसास हो जायेगा 
धड़कनों से गुजरना मेरा।

लाख कोशिश कर लो 
मुझे ज़हनों से झटकने कि,

इतना आसान नहीं है 
ज़हनों से उतरना मेरा।

©KaviRaj Gupta
  #Winters