सुकून की तलाश में, कितनी दूर निकल आए हैं। सुकून तो नसीब हुआ नहीं, मगर अपनों से दूर निकल आए हैं। अब पीछे जाने की बात पर डर जाता हूँ, तब यक़ीन होता है कि हम, सच में बहुत दूर निकल आए हैं। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।