Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओ "विक्रम" चाँद से कहना जा के मेरा संदेशा पहुँचाए

ओ "विक्रम" चाँद से कहना 
जा के मेरा संदेशा पहुँचाए 
उसके शहर में 'उसे' भी मेरा हाल सुनाए
कैसे काटी विरह की रातें मैंने
कैसे तन्हा दिन ये बिताए
उसके बिना सब फीका-फीका 
ये मदमाता सावन  और 
चाँद की चाँदनी भी न सुहाए

©K.Shikha #pyar_ka_sandesha
ओ "विक्रम" चाँद से कहना 
जा के मेरा संदेशा पहुँचाए 
उसके शहर में 'उसे' भी मेरा हाल सुनाए
कैसे काटी विरह की रातें मैंने
कैसे तन्हा दिन ये बिताए
उसके बिना सब फीका-फीका 
ये मदमाता सावन  और 
चाँद की चाँदनी भी न सुहाए

©K.Shikha #pyar_ka_sandesha
kshikha5292

K.Shikha

New Creator