Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे हांथ में :- यही तमन्ना है दिल की तेरे हाथ मे

तेरे हांथ में :-

यही तमन्ना है दिल की तेरे हाथ में हो हाथ मेरा,
जीवन के अंत समय तक बना रहे ये साथ तेरा।
मन का मन से अटूट बंधन-बांधा है तुमसे प्यारे,
मै तेरे मन की राधा बन जाऊं तू बने श्याम मेरा।

तेरी ही सूरत नज़र आए  जब हो नवल सवेरा,
प्यार, सत्कार मिले तेरे मन मंदिर हो मेरा डेरा।
तन-मन किया समर्पित मैंने तुमको मेरे साजन,
हर दिन हो प्रेम प्रणय संबंध हमारा और घनेरा।

जन्म-मरण के साथी!इक-दूजे के हृदय बसेरा,
नेह का धागा तोडू कैसे जनम-जनम का फेरा।
प्रेम सरोवर में नांव उतारी पतवार हरी के हाथ,
है भरोसा उबारेंगे प्रभु! तीव्र भंवर ने हमें घेरा।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #TereHaathMein #Nojoto
#NojotoHindi #MyThoughts 
#kavita  07/08/2023

यही तमन्ना है दिल की तेरे हाथ में हो हाथ मेरा,
जीवन के अंत समय तक बना रहे ये साथ तेरा।
मन का मन से अटूट बंधन-बांधा है तुमसे प्यारे,
मै तेरे मन की राधा बन जाऊं तू बने श्याम मेरा।

#TereHaathMein Nojoto #nojotohindi #MyThoughts #kavita 07/08/2023 यही तमन्ना है दिल की तेरे हाथ में हो हाथ मेरा, जीवन के अंत समय तक बना रहे ये साथ तेरा। मन का मन से अटूट बंधन-बांधा है तुमसे प्यारे, मै तेरे मन की राधा बन जाऊं तू बने श्याम मेरा। #कविता

3,048 Views