।। आत्मबल ।। " हाथ मिले या साथ मिले जंग ख़ुद की हो ख़ुद ही लड़े थोड़े टेढ़े ,थोड़े मेढे राह हर बार मिले दृढ़ निश्चय पक्का हो तो हर राह पार लगे हाथ मिले या साथ मिले जंग खुद की हो खुद ही लड़े ; अपवाद ,विवाद सदा ये साथ चले धीरज रख जो इनका समाधान करे डूबती नैया वहीं पार करें हाथ मिले या साथ मिले जंग खुद की हो खुद ही लड़े ; अभिमान ,सम्मान से ना प्यार करे जीवन ,मृत्यु के सत्य को स्वीकार करे लक्ष्य रुपी जीवन का आधार धरे ; हाथ मिले या साथ मिले जंग खुद की हो खुद ही लड़े !! kanchan Yadav ✍️ ©kanchan Yadav #welove #together_forever