आत्मसम्मान किसी के इश्क़ में रोना, गिड़गिड़ाना झुकना, टूट जाना बिखर जाना, मिट जाना जो कर सकते हो कर जाना मन नहीं माने तो मर जाना.. पर सब करने के बाबजूद सिर्फ एक एहतियात ज़रूर रखना आत्मसम्मान बनाए रखना... और......... जब कुछ भी नहीं बचा सकते.. तो भी सिर्फ आत्मसम्मान बचाए रखना क्योंकि सब कुछ दोबारा मिल सकता है.. पर आत्मसम्मान.... #आत्मसम्मान #selfrespect #ishq #love