Nojoto: Largest Storytelling Platform

कारगिल शहीदों को समर्पित - "योग छंद" - -----------

कारगिल शहीदों को समर्पित
- "योग छंद" -
---------------------------------------------
20 मात्रिक,12-8 पर यति,चरणांत 2,2 से
----------------------------------------------
1-
लहराता है झंडा, जहाँ तिरंगा।
और जहाँ बहती है, पावन गंगा।।
सोने का होता है, जहाँ सबेरा।
देश वही है भारत, सुंदर मेरा।।
2-
है प्राचीन सभ्यता, संस्कृति न्यारी।
जिस धरती की सुषमा,अनुपम प्यारी।।
तपोभूमि ऋषियों की, भारत माता।
जन्म यहाँ जो पाता, खुशी मनाता।।
-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #Kargil
कारगिल शहीदों को समर्पित
- "योग छंद" -
---------------------------------------------
20 मात्रिक,12-8 पर यति,चरणांत 2,2 से
----------------------------------------------
1-
लहराता है झंडा, जहाँ तिरंगा।
और जहाँ बहती है, पावन गंगा।।
सोने का होता है, जहाँ सबेरा।
देश वही है भारत, सुंदर मेरा।।
2-
है प्राचीन सभ्यता, संस्कृति न्यारी।
जिस धरती की सुषमा,अनुपम प्यारी।।
तपोभूमि ऋषियों की, भारत माता।
जन्म यहाँ जो पाता, खुशी मनाता।।
-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #Kargil