Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मस्जिद जाऊं या मंदिर मुझे मत रोको सुना है ऊपर 

मैं मस्जिद जाऊं या मंदिर मुझे मत रोको
सुना है ऊपर  वाला एक है  मुझे मत रोको

सुन  लेगा वहां  से जहां  उसे अच्छा  लगेगा
उसी के सूरज है उसी के चांद मुझे मत रोको

उड़ जाऊं परिंदो की तरह ये ख्वाहिश है मेरी
कैसी बंदिशे कहां की सरहदे मुझे मत रोको

मुझे जाना कहाँ है मेरी मंजिल कहाँ मत पुछो
मेरा हौसला मेरा परवाज़ देखो मुझे मत रोको

ठोकरे  लगती  है  हज़ार  नेकी  के  राह में
पर मैं चलता रहूंगा लथपथ मुझे मत रोको

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" मुझे मत रोको #bestgazals #bestshayari #bestnojoto #mjaivishwa 

#safar
मैं मस्जिद जाऊं या मंदिर मुझे मत रोको
सुना है ऊपर  वाला एक है  मुझे मत रोको

सुन  लेगा वहां  से जहां  उसे अच्छा  लगेगा
उसी के सूरज है उसी के चांद मुझे मत रोको

उड़ जाऊं परिंदो की तरह ये ख्वाहिश है मेरी
कैसी बंदिशे कहां की सरहदे मुझे मत रोको

मुझे जाना कहाँ है मेरी मंजिल कहाँ मत पुछो
मेरा हौसला मेरा परवाज़ देखो मुझे मत रोको

ठोकरे  लगती  है  हज़ार  नेकी  के  राह में
पर मैं चलता रहूंगा लथपथ मुझे मत रोको

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" मुझे मत रोको #bestgazals #bestshayari #bestnojoto #mjaivishwa 

#safar