Nojoto: Largest Storytelling Platform
mritunjayvishwak2005
  • 97Stories
  • 175Followers
  • 1.0KLove
    2.8KViews

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मै दौर ए तन्हाई से गुज़र रहा था। तन्हा ही परछाई से गुज़र रहा था।

mritunjayjaunpuri.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

है कितना मुस्किल जिंदगानी लिखना।
तमाम मुस्किलों को आसानी लिखना।

महज़ खयाल ही नहीं जीना पड़ता है।
आसान नहीं होता है कहानी लिखना।

दिल जो कहता है मैं वही लिखता हूं।
मुझको आता नही बेईमानी लिखना।

कान्हा अब मीरा सी जोगन कोई नही
ना है कोई राधा सी दीवानी लिखना।

हर रोज खबरों में वही लूट वही क़त्ल।
जय आप कोई  बात तूफानी लिखना।

मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #hibiscussabdariffa जिंदगानी #love #Broken💔Heart #bestghazal #Bestshyaripage #mjaivishwa

#hibiscussabdariffa जिंदगानी love Broken💔Heart #bestghazal #Bestshyaripage #mjaivishwa #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

White 
मेरी तन्हाई का सबब है अपना।
इक तेरे सिवा यहां सब है अपना।

वो भी चुप बैठ गया बुतखाने में।
में समझता था कि रब है अपना।

आप से ख़फा, आप से गिला अरे!
मेरे हुज़ूर ये मसला कब है अपना।

आपको चहते है आपको मानते है।
आपको चाहना ही मतलब है अपना।

मेरी हर धड़कन आपके नाम हो।
जय बस यही चाह है अब अपना।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad #Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa  शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव

#Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

हालात-ए-आम-ओ-ख़ास समझते है।
हम दूर होकर भी एहसास समझते है।

हमें आप दिल-ओ-जां से अज़ीज़ हो।
हां मगर नहीं हो मेरे पास समझते है।

हर-सु हर जगह मांगते है खुदा से पर।
इश्क़ न आएगी मुझे रास समझते है।

पिता का हाथ अब सर पे नहीं मगर।
वो रहते है मेरे आस-पास समझते है।

आप ये जताने की जहमत न कीजिए।
जय है आपके कितने ख़ास समझते है।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
  हालात ओ आम ओ ख़ास #Love #Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition #Broken💔 #Broken💔Heart #mjaivishwa  लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी'

हालात ओ आम ओ ख़ास Love Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition Broken💔 Broken💔Heart #mjaivishwa लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी' #broken💔

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

ख़ुदा औ सनम के दर से लौट आया।
अब सूकूं नहीं,मै सब्र से लौट आया।

बुलंदियों पे पिघलने का ख़ौफ होता है
कुछ रोज़ टहल के अब्र से लौट आया।

ऊब गया था जिंदगी की तना-बाना से
जाऊं कहां मै तो कब्र से लौट आया।

इक तेरे चेहरे के दिद ए नूर के ख़ातिर
मै था कि मूंद आंखे गब्र से लौट आया।

जय कभी ख़ुश हुआ था तू भी शायद
बिखर रहा था फिर जब्र से लौट आया

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" लौट आया #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals #sheroshayari
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

अंत कटे तो दीप बने,
किंतु है तू बुझा हुआ।

निज स्त्री के शोषण पर, 
मौन है तू जैसे मारा हुआ।

पद - प्रतिष्ठा ऊंचा पाकर।
बन कायर है तू डरा हुआ।

झांक गिरेबां अब तू शोक मना।
कितनों का पापी तू बना हुआ।

कंचन की शोभा तू क्या जाने।
मत माटी में है तेरा गड़ा हुआ।

परधन लोभी नैनों में शर्म नहीं
दुर्गंधित तन मन तेरा सड़ा हुआ।

जय कहता है अरे पछताओगे।
जिस दिन तन कर मैं खड़ा हुआ।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #outofsight
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मै पल भर को भी करार क्यूं नहीं पाता।
आख़िर छोड़ के तेरा दर क्यूं नहीं जाता।

सोचता हूं किसका क्या खोया है यहां।
सड़को को छोड़ कोई घर क्यूं नही जाता।

वक्त भी दिल पे बैठा है इक बोझ बन कर।
वक्त ठहरता नही तो गुज़र क्यूं नहीं जाता।

तूने तो सुनी ही नहीं कभी मेरी कोई दुआ।
तू खुदा है इस बात से मुकर क्यूं नहीं जाता।

जिसे देखो वो ही जिंदा लाश बना बैठा है।
भई ज़िंदगी बोझ है तो मर क्यूं नहीं जाता।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
   #bestgazals #mjaivishwa #love❤ #Broken💔Heart

#bestgazals #mjaivishwa love❤ Broken💔Heart #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

वो भला फिक्र ओ हैरां क्यूं हो।
हम ही उनके दिल के मेहमां क्यूं हो।

कहने को वो अपना कहते है मुझे।
जाने जां मेरी जां उनकी जां क्यूं हो।

दम तोड देती है मेरी हर ख्वाहिश।
अब भला दिल को अरमां क्यूं हो।

ऐसे में लोग बुरा समझने लगते है।
सच बोलने को मेरी ही जुबां क्यूं हो।

इश्क़ माने ख़ुद से ख़ुद की जंग है।
जय हर बार मिरा ही इतंहा क्यूं हो।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #bestshayari #brockenheart  #bestgazals #love #mjaivishwa
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

क्या कहा तेरा?नहीं तेरा इंतज़ार नहीं।
मुझे प्यार है?नहीं किसी से प्यार नहीं।

हां अब मैं चैन ओ सुकून से रहता हूं।
नहीं नहीं! अब मेरा दिल बेकरार नहीं।

मौसम हो तो लौट आएगा अगले साल।
उसके लौटने का?नहीं कोई आसार नहीं।

बेचना चाहता हुं तमाम खुशियां अपने।
यहां? नहीं यहां ऐसी कोई बाज़ार नहीं।

तुम अब किसके लिए इतने बेचैन हो?
जय? वो तो अब आबाद है बेज़ार नहीं।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
  गजल #bestshayari #bestgazals #Love #brockenheart #mjaivishwa

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile