Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुकून ढूंढते हैं, तुझे यहां-तुझे वहां ढूंढते हैं।

सुकून ढूंढते हैं,
तुझे यहां-तुझे वहां ढूंढते हैं।
पता है तू बहुत दूर बैठा है,
मगर फिर भी तुझे यहीं ढूंढते हैं।
खो गया तू बस यहीं पर अभी,
तुझे इस तरह से ढूंढते हैं।
तू गया बिन अलविदा कहे,
इधर-उधर ही होगा, यही सोच कर ढूंढते हैं।
सुकून ढूंढते हैं,
तुझे यहां-तुझे वहां ढूंढते हैं।

©Ashish Mishra 
  #तुझेढूंढतेहैं