मार्ग पर #कर्त्तव्य के समर्पित होना जीवन है ... आसान किश्तों पर स्वयं का चुकना समर्पण है ...!! वो मार्ग क्या बदलना जो लक्ष्य के समीप है... उस गुण को क्या परखना जो चरित्र का प्रदीप है...!! त्यागपत्र कर्त्तव्य से जो देकर भी चुकते रहे ... वो वेदना के स्वर बने मन ही मन सुलगते रहे ...!! कर्त्तव्य का प्रारब्ध से अघोषित-सा नाता है ... जो चुक रहा, चुकता रहे जो स्वच्छंद है, इठलाता है ...!! ©purvarth #कर्तव्यनिष्ठ #Goodevening