Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत ऊंचाई पर उड़ती गई जो पतंग अपने मांझे के संग I

बहुत ऊंचाई पर उड़ती गई जो पतंग अपने मांझे के संग I
ख्वाब टूटे अपने छुटे कट कर गिरी पतंग अपने मांझे के संग 
बेबसी का भी जमाने ने खुब लुफ्ट उठाया ।
पतंग की अस्मस लुट कर ले गए उसे मांसे के संग ॥
कटी पतंग की यह हालत वर्षो से होती रही है।
सौं दर्द समेट कर रोती रही अपने मांझे के संग

©Shakuntala Sharma
  #changetheworld कटी पतंग

#changetheworld कटी पतंग #शायरी

566 Views