Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दिए दर्द की इंतेहा हो गई थी जा छोड़ दिया तेरे

तेरे दिए दर्द की इंतेहा हो गई थी जा छोड़ दिया तेरे वास्ते रोना
मूझे दर्द देने का हक बस तेरा ही था अब सीखेंगे अकेले  मुस्कुराना

गुस्सा, जलन, शिकायत, नफ़रत पी जाएंगे सब धीरे_धीरे 
मुबारक हो जान तुमको वो हीरे_सा चेहरा वो दौलत का सोना

वो तू एक था जिसके लिए हद्द सारी पार की उसूल सारे अपने तोड़े 
मगर बस अब दुबारा नहीं है कभी उस राह से गुजरना

खुदा करे तेरी उम्र लंबी हो तूझे भी तो देखना है मेरी जान 
मेरी किसी और से शादी मेरा किसी और के दामन से लिपटना

तूझे भी तो सुनना है मेरा किसी और को जान कहना
तूझे भी महसूस करना है मेरा किसी और को ज़िंदगी समझना

©Anjuu
  #Aansu
anjanirajanju4332

Anjuu

Bronze Star
New Creator

#Aansu

252 Views