आज उसको लाल साड़ी मे देखा, उसकी मुस्कुराहट ने दिल को बहला दिया, उसकी खुशबू से फूल भी शर्मा गए, दिल मे एक ख्याल ने भी जगह बना ली, उसकी आँखों मे मस्ती थी जैसे कोई नदी की लहर हो, मेरी रूह मे जा बसा वो प्यारा सा लम्हा, लाल साड़ी मे वो थी जैसे एक गुलाब खिला, उसकी हर मुस्कुराहट ने मुझे दिवाना बना डाला, उसके चेहरे की चमक इतनी जैसे पूनम के चाँद की रोशनी, उसकी बांते इतनी मधुर जैसे कोई बांसुरी का सरगम, आज उसको लाल साड़ी मे देखा मैने, दिल से दुआ की, की वो हर पल खुश रहे, खुशियों से भरा हर दिन हो उसका, और हर खुशी पर हमेशा उसका हक हो, ✍️ करन मेहरा ©Karan Mehra #laalishq