Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदास मत होना कभी अगर मेरा ख्याल आए , और मै ना मिल

उदास मत होना

कभी अगर मेरा ख्याल आए ,
और मै ना मिलूं तो उदास मत होना,

कभी मेरे मेसेज का इंतजार हो ,
और मिस कॉल भी ना आए तो उदास मत होना

कभी आँख बंद कर सुकून कि चाह हो,
और मेरे अक्स का साया नजर ना आए तो उदास मत होना।।

कभी रास्ते में चल रहे हो तन्हा तुम,
ठोकर लगने पर मेरा हाथ ना आए तो उदास मत होना।।

कभी आइने में देख खुद को मुस्कराए जो,
उस आइने में वो सख्श ना आए तो उदास मत होना।।
उदास मत होना ।।

©purvarth #writing 
#उदास_मन
उदास मत होना

कभी अगर मेरा ख्याल आए ,
और मै ना मिलूं तो उदास मत होना,

कभी मेरे मेसेज का इंतजार हो ,
और मिस कॉल भी ना आए तो उदास मत होना

कभी आँख बंद कर सुकून कि चाह हो,
और मेरे अक्स का साया नजर ना आए तो उदास मत होना।।

कभी रास्ते में चल रहे हो तन्हा तुम,
ठोकर लगने पर मेरा हाथ ना आए तो उदास मत होना।।

कभी आइने में देख खुद को मुस्कराए जो,
उस आइने में वो सख्श ना आए तो उदास मत होना।।
उदास मत होना ।।

©purvarth #writing 
#उदास_मन